डकैती कांड के मुख्य अभियुक्त को लोडेड पिस्तौल के साथ पुलिस ने दबोचा। Samastipur News, Yuwak Giraftaar

  ( झुन्नू बाबा )

Watch Video ( वीडियो देखें )

समस्तीपुर ! पुलिस की बड़ी कारवाई धर्मपुर वार्ड न. 10 से मह्मदिपुर हाउस के मुख्य अभियुक्त को पिस्टल व 06 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया मोहिउद्दीननगर थाना दिनांक 10/11.12.23 को रात्री में राम कुमार चौधरी पिता रामजी चौधरी सा. महमदिपुर थाना मोहिउद्दीननगर जिला समस्तीपुर के घर में घुस कर कुल 12 से 13 की संख्या में अपराधियों ने घर वाले को हथियार के भय दिखाकर बंधकर बनाकर बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था |

 इसके संदर्भ में मो नगर थाना कांड संख्या 338/23 दिनांक 11/12/23 धारा 395 भा.द.वी. के अंतर्गत दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था । इस घटना का सफल उद्भेदन करते हुए पूर्व में कुल 07 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है । तथा शेष 06 (छः) अभियुक्त फरार है ।कांड में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों की विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है, इसी क्रम में कल दिनांक 09.02.24 को गुप्त सुचना के आधार पर विक्रम कुमार सिंह उम्र 24 वर्ष पिता डब्लू सिंह उर्फ़ महेश सिंह सा. धर्मपुर वार्ड न. 10 थाना मो नगर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी के द्रारा अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है । इनके पास से एक लोहे का पिस्टल मैगजीन के साथ व 06 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है, इनके विरुद्ध मो नगर थाना कांड संख्या 24/24 दिनांक 09.02.24 धारा 25 (1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज की गई है। छापामारी दल में शामिल पुलिस

पुअनि. गौरव प्रसाद थानाध्यक्ष  मोहिउद्दीननगर पुअनि.सोनू कुमार अपर थानाध्यक्ष  मोहिउद्दीननगर पुअनि. पंकज कुमार सअनि. सुमंत कुमार आदि!

Previous Post Next Post