निवर्तमान ओपी अध्यक्ष का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! जिले के घटहो ओपी के निवर्तमान ओपी अध्यक्ष चंद्र भूषण कुमार का ओपी परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन ग्रामीणों व ओपी के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया.इस दौरान वर्तमान अध्यक्ष मंजूला मिश्रा भी मौजूद थी.ग्रामीणों व ओपी के अधिकारियो द्वारा दोनों को सम्मानित किया गया.वही चंद्र भूषण कुमार को फूल माला, चादर,अंगवस्त्र देते हुए सभी ने सम्मानित कर विदाई दिया.वही ओपी के एसआई रविंद्र प्रसाद राय को भी विदाई दिया गया.इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अधिकारियो का काम है 

जनता कि सेवा करना और क्राइम पर कंट्रोल करना जो चंद्रभूषण कुमार ने किया.इनके कामो को क्षेत्रवासी हमेशा याद रखेंगे. वही मंजूला मिश्रा का स्वागत करते हुए कहा कि नए अधिकारियो को कुछ समय परेशानी होती है परन्तु कुछ समय के बाद सभी ठीक हो जाता.सभी क्षेत्रवासी उनका सहयोग करेंगे ताकि वह क्राइम को बेहतर ढंग से कंट्रोल कर सके.मौके पर एस आई गंगा प्रसाद महतो,कमलेश कुमार प्रभाकर, धर्मेन्दर कुमार सहित ग्रामीण में डॉक्टर अजय कुमार, सुराज पासवान,गुलाम शब्बीर अहमद,मोहम्मद लाल बाबू,मोहम्मद जाकिर,हरि सिंह,संतोष कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Previous Post Next Post