( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! समाहरणालय परिसर में निर्वाचन शाखा के सामने पार्किग स्थल के पास अगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। इसका शुभारंभ श्री अजय कुमार तिवारी, अपर समाहर्त्ता-सह-प्रभारी जिलाधिकारी ने की। इस अवसर पर उन्होने लोगों को लोकसभा निर्वाचन के दौरान शत प्रतिशत मतदान करने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता अजय कुमार तिवारी, आपदा प्रबंधन नीलेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी महमूद आलम,, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार,, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सहायक कोषागार पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, समस्तीपुर सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार,,आईसीडीएस अलका आम्रपाली, समस्तीपुर एवं स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह-जिला जन संपर्क पदाधिकारी अश्वनी कुमार चौबे उपस्थित थे।