ट्रैफिक कंट्रोल के लिए बनाया जा रहा है नया प्लान, ट्रेनिंग को जा रहे यातायात थाना अध्यक्ष फरीदाबाद। Samastipur News, Traffic Rules Samastipur,

( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर। समस्तीपुर शहर सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर शीघ्र ही ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर नया प्लान बनाया जा रहा है। इसके तहत ट्रैफिक वाले मुख्य स्थानों के साथ ही एक्सीडेंटल जोन को चिंहित किया जा रहा है। ताकि सड़क जाम से लेकर सड़क हादसे की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही यातायात नियमों को उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक आशीष राज के द्वारा विशेष प्लान बनाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के बाद ट्रैफिक प्लान को लागू किया जाएगा। ताकि शहर में जाम की समस्या को समाप्त किया जा सके।


 पहले चरण में लोगों को जागरुकता किया जाएगा। इसमें यातायात नियमों के पालन को लेकर लोगों को जागरुक की जाएगी। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई भी जारी रहेगी। जागरुकता अभियान के बाद सख्ती से निपटने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर ट्रैफिक 


कंट्रोल में उपलब्ध बल एवं आवश्यकता होने वाले बलों की समीक्षा की जाएगी। शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में टीन ऐजर्स एवं युवाओं के द्वारा लहरिया कट व हाई स्पीड बाइक ड्राइव करने पर विशेष निगरानी की जाएगी। ऐसे लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। ताकि लहरिया कट एवं हाई स्पीड बाइक ड्राइव पर अंकुश लगाया जा सके। विदित हो के शहर के काशीपुर, बीएड कॉलेज रोड, सोनबरसा चौक रोड, गंगापुर रोड, बाईपास रोड, रेलवे कॉलोनी सहित अन्य सड़कों पर लहरिया कट बाइक ड्राइव धड़ल्ले से हो रहा है। नो इंट्री के समय निर्धारित क्षेत्रों में मालवाहन वाहन या अन्य वाहनों के घुसने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। ताकि नो इंट्री के लिए निर्धारित समय एवं क्षेत्र में निर्धारित वाहन की ही इंट्री हो सके। वहीं वन वे प्लान को भी सख्ती से लागू किया जाएगा। ताकि लोग निर्धारित रुट से ही वाहनों की आवाजाही कर सकें। विद्युत हो कि नो एंट्री के बावजूद भी मुख्य सड़क के अलावा अन्य मार्ग में मालवाहक वाहनों की एंट्री होती है। जिसके कारण जाम की समस्या बनी रहती है।

ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज के अनुसार फिलहाल उपलब्ध बलों की समीक्षा की जा रही है। साथ ही आंकड़ों के आधार पर एक्सीडेंटल जोन को चिंहित किया जाएगा। जहां सर्वाधिक घटनाएं हो रही है, वैसे क्षेत्रों को चिंहित किया जाएगा। साथ ही घटना का मुख्य कारणों को भी देखा जाएगा। फिर वहां विशेष इंतजार किया जाएगा। ताकि सड़क हादसे पर अंकुश लगाया जाएगा। विद्युत होकर शहर के पटेल गोलंबर पर आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं होती है। इसके अलावा कल्याणपुर रोड, मूसरिघरारी, सातनपुर, रोसड़ा रोड व ताजपुर में अधिक घटनाएं होती है।

Previous Post Next Post