झुन्नू बाबा
समस्तीपुर। प्रखंड के पंचायत समिति सभागार में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तत्वावधान में स्वयं सहायता समूह एवं संयुक्त देयता समूह के सदस्यों के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन एलडीएम पी.के. सिंह ने किया। उन्होंने समूह संचालन के बारे में बताते हुए सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजना पर विस्तार से जानकारी दिया।
डीडीएम नाबार्ड अभिनव कृष्ण ने समूह से होने वाले लाभ पर चर्चा करते हुए समूह का लेन-देन, लेखा प्रबंधन, साप्ताहिक बैठक, सदस्यों की उपस्थिति पर विस्तार से प्रकाश डाला। इससे पूर्व बीएलबीसी की बैठक एलडीएम पी. के. सिंह की अध्यक्षता में हुई। बीडीओ राहुल कुमार ने सभी बैंकर्स के साथ निलाम पत्र, पीएमएफएमई आदि पर विस्तार से चर्चा किया तथा विकलांग एवं छोटे रोजगार करने वाले को ऋण देने का आग्रह किया। मौके पर औसेफा के निदेशक देव कुमार, पीएनबी, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक, जिला समन्वयक एवं जीविका दीदी व समूह के सदस्य मौजूद थे।