झुन्नू बाबा
• स्वागत में पहुँचे कई समाजसेवी मिथिला संस्कृति के तहत पाग चादर बुके देकर किया सम्मानित
समस्तीपुर! पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने युवा पुलिस पदाधिकारी पर भरोसा करते हुऐ ज़िले के 15 थाना में पोस्टिंग किया है जिसमे मथुरापुर ओपी में मुफस्सिल थाना के 2018 बैच के युवा तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार को ओपी अध्यक्ष के रूप में भेजा है, मंगलवार को उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है!
नए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का सम्मानित करने के लिए क्षेत्र के कई समाजसेवियों ने मिथिला संस्कृति के अनुसार उन्हें पाग चादर बुके एवं मिथिला पेंटिंग देकर सम्मानित किया है!
मौके पर शिक्षाविद आफताब अहमद, मो0 इमाम रिज़वी,बसन्त पूर्वे, ठाकुर संग्राम सिंह, विकास सिंह, वार्ड पार्षद रंजीत कुमार साह, पूर्व सरपंच विष्णुदेव शर्मा, संतोष कुमार साह,वारिसनगर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, राकेश कुमार, सुप्रिया आर्या, रविकांत रवि, युवा समाजसेवी जमशेद रिज़वी सोनू, समेत दर्ज़नो लोग मौजूद थे !