दो लाख का इनामी मोस्ट वांटेड चांद चढ़ा एसटीएफ के हत्थे। Samastipur News, Md Chand Giraftaar

 झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर: बिहार पुलिस एसटीएफ ने समस्तीपुर जिला के मोस्ट वांटेड सुपारी किलर दो लाख के इनामी मो चांद को उठाया है। उसके विरुद्ध जिले के विभिन्न विभिन्न थाना क्षेत्रों में

हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी के एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामला दर्ज हैं। वर्ष 2021 में 28 अप्रैल

को तत्कालीन सदर डीएसपी प्रितिश कुमार के नेतृत्व मे एसआइटी ने उक्त आरोपित को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। लेकिन, 4 मई को रोसड़ा में कोरेनटीन होम से पुलिस को चकमा देकर हिरासत से वह फरार हो गया था। 



हालांकि पुलिस मुख्यालय के द्वारा उक्त आरोपित के विरुद्ध दो लाख के इनाम की घोषणा की गई थी। बतादें की ज़िला पुलिस को लंबे समय से उक्त आरोपित की तलाश थी। सूत्रों की मानें पुलिस से बचने के लिए चांद कर्नाटक में जाकर छिपा था। पुलिस के तकनीकि अनुसंधान व आसूचना

के माध्यम से उक्त आरोपित का सुराग मिला। फिलहाल अनुसंधान प्रभावित होने के चलते स्थानीय पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी मो. सगीर उर्फ लालबाबू के पुत्र चांद का पूर्व आपराधिक इतिहास रहा है। वह वर्ष 2019 में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में वाहन चालक की हत्या, सोनवर्षा चौक पर मनमोहन झा की हत्या, वर्ष 2017

में समस्तीपुर ओवरब्रीज के समीप रेलवे लाइन पर अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या समेत अन्य कई अपराधिक मामलों में वांछित रह चुका है। पुलिस को लंबे समय से उक्त आरोपित की तलाश थी। इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ था पुलिस अब राहत कि सांस लेगी !

Previous Post Next Post