झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी समस्तीपुर पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त प्रयास से समस्तीपुर जिले का 02 लाख का इनामी अपराधी मो० चॉद को बेंगलुरू से किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अपराधकर्मी के विरूद्ध समस्तीपुर जिला के मुफ्फसिल थाना में हत्या, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कई काण्ड दर्ज है।
कुख्यात अपराधकर्मी मो० चॉद समस्तीपुर जिला के टॉप-10 अपराधकर्मियों की सूची में प्रथम स्थान पर था जो कई दिनों से अपना नाम पता छुपाकर दूसरे राज्यों में रह रहा था। समस्तीपुर पुलिस कई दिनों से मो० चॉद की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी जिसे काफी प्रयासों के बाद समस्तीपुर पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त प्रयास से कर्नाटक राज्य के बेंगलूरू से गिरफ्तार किया गया है। अपराधकर्मी मो० चॉद के विरूद्ध समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाने के अलावे दूसरे जिले में भी कई गंभीर अपराधिक मामले दर्ज है जिसका पता लगाया जा रहा है।इसका आपराधिक इतिहास मुफ्फसिल थाना कांड सं0-420/19, धारा-302/120 (बी0)/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट। मुफ्फसिल थाना कांड सं0-446/19, धारा-499/402/414 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी0) ए० / 26/35 आर्म्स एक्ट।मुफ्फसिल थाना कांड सं0-468/19, धारा-411/414/120 (बी0) एवं 25 (1-बी०) ए०/26/35 आर्म्स एक्ट ।
मुफ्फसिल थाना कांड सं0-297/20, धारा-302/120 (बी०) एवं 27 आर्म्स एक्ट । गिरफ्तार अपराधी की पहचान
नगर थाना क्षेत्र के शेखटोली,बंगाली टोला निवासी मो0 सगीर उर्फ लाल बाबू के पुत्र मो0 चाँद के रूप में किया गया है