झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! ज़िले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के झखडा गाँव मे रात्रि में हुये सनसनी खेज महिला हत्याकांड का खुलाश करते हुये हत्या के आरोपी गणपत कुंवर को 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार। घटना में प्रयुक्त हथियार (पघड़िया), गणपत कुंवर का खून से सना कपड़ा एवं मृतिका का मोबाईल बरामद । घटना का खुलासा करते हुए एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि 26 फरवरी को समय करीब 11:00 बजे सरायरंजन थाना क्षेत्र के झखड़ा गाँव स्थित पंकज झा के गेहूँ लगे खेत में करीब 55-60 वर्ष की एक वृद्ध महिला का शव संदिग्ध एवं आपतिजनक अवस्था में पाये जाने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तत्क्षण सरायरंजन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची। मृतिका की पहचान ग्राम-झखड़ा निवासी स्व० नवल किशोर झा की पत्नी मंजू देवी के रूप में की गयी।
घटनास्थल पर एसएफएल टीम के द्वारा सैम्पल कलेक्ट किया गया एवं शव को पोस्टमार्टम एवं मेडिकल जाँच हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया। मृतिका की पुत्रि काजल देवी के फर्दव्यान के आधार पर गणपत कुंवर को आरोपित करते हुये सरायरंजन थाना कांड सं0-27/24, दिनांक-26.02.24, धारा-302/201 भा०द०वि० दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी प्रारंभ की गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुये सरायरंजन थाने की पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी करते हुये मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त कमशः गणपत कुंवर उम्र-25 वर्ष, पे०-नरेश कुँवर, ग्राम-झखड़ा टोले मधुरापुर वार्ड-20, थाना-सरायरंजन, जिला- समस्तीपुर को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है।मंगलवार इन्हे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। आरोपी के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपराध में अपनी संलिप्ता को स्वीकार करते हुये बताया गया कि ये नशापान करके मृतिका मंजू देवी के घर में स्थित दुकान पर जाता था तो मंजू देवी आरोपी को गाली-ग्लौज करती थी, इसी बात को लेकर आरोपी ने 26 फरवरी.की रात्रि में मृतिका के घर से करीब 100 मीटर दूर ले जाकर धारदार पघडिया से मंजू देवी का गला काटकर हत्या कर दिया। छापेमारी दल में शामिल पुलिस की टीम पुअनि रविकांत कुमार, थानाध्यक्ष ,पुअनि सिम्पी कुमारी, परि पुअनि प्रिंस प्रशांत भारत, सरायरंजन थाना शामिल थे !