झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गरुआरा चौर में मंदिर के पास हुये लूट की घटना का सफल उद्भेदन करते हुये कांड में लूटी गयी मोबाईल समेत 08 मोबाईल फोन एवं 46,700 /- रूपया नगद किया गया बरामद। घटना में संलिप्त 04 अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार। प्रेसवार्ता कर मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि रात्रि के समय करीब 23:00 बजे वादी अमित कुमार झा के घर जाने के क्रम में मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत गरुआरा चौर में मंदिर के पास अज्ञात 04 अपरणाकर्मियों के द्वारा हथियार एवं लाठी-डंडे का भय दिखाकर इनका मोबाईल एवं पर्स में रखा करीब 19000/-रूपया की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-71/24. दिनांक-23.02.24 धारा-392 मा०द०वि० दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये मुफ्फसिल थाने की पुलिस टीम के द्वारा मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर काड में संलिप्त 04 अपराधकर्मियों को कांड में लूटी गयी मोबाईल समेत अन्य ० मोबाईल एवं 46,700/-रूपया नगद के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। सोमवार को इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है! गिरफ्तार अपराधियों में शिवम कुमार उम्र-22 वर्ष, पिता-मुन्नी लाल महतो सा०-बाजोपुर शम्भुरही थाना-कर्पूरीग्राम,धीरज कुमार उम्र 22 वर्षे पिता बैजु पासवान, सा०-जेल बौक दुधपुरा थाना-मुपपासिल, महेश कुमार उम्र-22 वर्ष, पिता राजकुमार पासवान, सा०-सरायरंजन खकुली थाना सरायरंजन एवं मिधारेश कुमार उम्र 21 वर्ष, पिता-चन्देश्वर बौधरी, सा०-बाजोपुर थाना-मुफ्फसिल है!
जिला समस्तीपुर। छापेमारी दल में शामिल पुलिस कर्मी,नितीश चंद्र धारीया, परि०पुलिस उपाधीक्षक, पुनि पिंकी प्रसाद, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल
परि०पुअनि राहुल कुमार रजक, परि०पुअनि विशाल प्रताप सिंह, शामिल थे !