पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी लूट की घटना का 24 घंटे में खुलासा तीन अपराधी गिरफ्तार। Samastipur News, 3 ApradhiGiraftaar

( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! ज़िले के बिथान थाना क्षेत्र के ग्राम कुओं पुल के पास बाल केस व्यवसायी के साथ हुये लूट-पाट की घटना का 24 घंटा के अंदर पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। घटना में संलिप्त तीनो अपराधकर्मियो को घटना में लुटे गये समान व अवैध अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया । जिले में घटित छिनतई/लूटपाट की कई अन्य घटना का उद्भेदन होने की संभावना है।


 रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया किगुरुवार को समय करीब 19:30 बजे विथान थाना क्षेत्र के ग्राम कुओं पुल के पास बाल केश व्यवसायी ललन पोद्दार उम्र करीब 43 वर्ष पे० रामस्वगारथ पोद्दार सा० निमा थाना निमाचन्दपुरा जिला बेगूसराय के साथ मोटरसाईकिल सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियो के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिस संदर्भ में विधान थाना कांड सं0-20/24 दिनांक-23.02.24 धारा-392 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। अनुसंधान के दौरान में आसूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड में संलिप्त तीनो अपराधकर्मी गोविंद मुखिया पिता कारी मुखिया ग्राम बिथान वार्ड नं0-03, श्रवण सहनी पिता तीरो सहनी,एवं रौशन कुमार पिता विनोद कुमार राय दोनो ग्राम कुओं तीनो थाना बिधान जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है। अपराकर्मियों के पास से इस कांड में लूटी गयी कुल 6,000/- रूपया, इलेक्ट्रीक तराजू केश (वाल) तथा अवैध आग्नेयास्त्र, कारतूस, खोखा, मोबाईल को बरामद किया गया है। पुछताछ के कम में अपराधकर्मियो के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है एवं अन्य सार्थक सुत्र दिया गया है। तीनो अपराधियों को मेडिकल जाँच कराकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है!

Previous Post Next Post