किसान सेवा कोल्ड स्टोरेज ने किया किसान सम्मेलन आयोजित। Samastipur News

सुमन आनंद 

• दर्ज़नो किसान के बीच किटनाशक प्रेसर मसीन वितरित

समस्तीपुर ! जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के लखनीपुर महेशपट्टी स्थित किसान कोल्ड स्टोरेज के प्रांगण में शनिवार को किसान कोल्ड स्टॉरेज के डायरेक्टर काज़ी शकिल एकता के द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया ।  मुख्य अतिथि के रूप में ज़िले के खानपुर प्रखंड प्रमुख संन्नी हज़ारी ने किसानों को मुमकिन सुविधा दिये जाने के लिए स्टोरेज प्रबंधक को क‌ई सुझाव दिया और उक्त स्टोरेज के व्यवस्थापक के द्वारा किसानों के बीच लक्की ड्रा के माध्यम से दर्ज़नो किसान को उपहार स्वरूप कीटनाशक प्रेसर मसीन दिया गया। 

लकी ड्रा के माध्यम से कूपन निकाला गया जिसमे प्रथम पुरस्कार रायपुर के किसान राम भरोश झा, द्वितीय पुरुस्कार बेलारी के किसन दिनेश कुमार सिंह एवं तृतीय पुरुस्कार देसुआ के किसान अरुण कुमार राय को प्राप्त हुआ! इस सम्मेलन में आलु उपजाने वाले किसानों कि काफी संख्या देखीं गई। 


कोल्ड स्टोरेज के व्यवस्थापक काज़ी शकिल एकता ने कहा कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिले कोल्ड स्टोरेज में उस पर किसान के साथ चर्चा की गई। वहीं उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि किसी भी किसान का हमारे कोल्ड स्टोर में किसी भी प्रकार का नुकसान होगा तो उसकी भरपाई किसान सेवा कोल्ड स्टोरेज पूरा करेगा! मौके मुखिया बेनज़ीर बानो, जुल्फिकार अली उर्फ भाईजान, फूल बाबू, समाजसेवी राज़ीउल इस्लाम रिज्जु, डॉ सफदर इमाम, अखलाकुर रहमान शादाब, समेत सैकड़ो किसान मौजूद थे !

Previous Post Next Post