( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेला में पहुंची महिला किसानों को पुरुष सुरक्षाकर्मियों के द्वारा कृषि उत्पादों के स्टाल से पीठ पर धक्का देकर बाहर निकाला गया। गौरतलब है कि किसान मेला का उद्घाटन करने शनिवार को बिहार के डिप्टी सीएम और कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा पहुंचे हुए थे
उनकी मौजूदगी में महिला किसानों को सुरक्षा कर्मियों के द्वारा अपमानित किया गया और वो चुप तमाशबीन बने रहे।इस किसान मेला में देश के कई जिलों से प्रगतिशील किसानों को आमंत्रित किया गया था।परंतु मुख्य अतिथि के आगमन के समय विश्विद्यालय के अधिकारी और कर्मियों के अलावे काफी संख्या में बीजेपी के समर्थक भी डिप्टी सीएम के स्वागत के लिए मौजूद थे।इसी बीच काफी संख्या में महिला किसान भी कृषि उत्पाद के स्टाल को देखने के लिए पंडाल में ही मौजूद थी।लेकिन पंडाल में भीड़ बढ़ जाने की वजह से सुरक्षा कर्मियों ने बिना महिला के सम्मान का खयाल किए बगैर कई महिला किसानों को पीठ पर हाथ रखकर पुरुष सुरक्षा कर्मी ने उन्हें धक्का देते हुए पंडाल से बाहर करने लगे।जो वहां मौजूद किसानों को भी काफी नागवार गुजरा।