( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! रविवार को अपराह्न 11:30 बजे श्री खाटू श्याम बिहारी मंदिर गोला बाजार चौक समस्तीपुर के प्रांगण में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा एक बैठक शहर के व्यवसाईयों के साथ आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता कैट जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने की , जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समस्तीपुर से पैनल अधिवक्ता अशोक कुमार कर्ण व
अन्य अधिवक्ता शामिल हुए ,बैठक में उपस्थित आम व्यवसाईयों को यह बताया गया कि किसी भी तरह का विवाद, झंझट व समस्या का निपटारा ,लोक अदालत के द्वारा आसानी से सुलभ निशुल्क किया जा सकता है ,बैठक में यह भी बताया गया कि सरकारी, गैर सरकारी, व अन्य मामलों को भी इस प्राधिकरण के माध्यम से सुलझाया निपटारा किया जा सकता है, बैठक में जिला वाणिज्य व उद्योग परिषद के उपाध्यक्ष राकेश कुमार राज, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार बोहरा, गल्ला व्यवसाययि संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, करू साह,कमल किशोर, संजय सुरेखा ,राजीव रंजन, डॉ अमित कुमार मुन्ना ,राजू कुमार, संजय सुरेखा समेत दर्जनों व्यवसाय से जुड़े लोग उपस्थित थे !