ज़िला औकाफ कमिटी ने अल्पसंख्यक कल्याण के उप निदेशक को किया सम्मानित। Samastipur News

   ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में उपनिदेशक के पद पर रजनीश कुमार राय ने पदभार ग्रहण किया है ,योगदान के साथ ही उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया जिसमें नए 100 बेड के छात्रावास के संचालन, कॉमन सर्विस सेंटर का निरीक्षण, वह स्टेट का निरीक्षण एवं कब्रिस्तान की घेराबंदी इत्यादि प्रमुख है 



इसी क्रम में दिनांक 22 फरवरी 20 24 को जिला औकात कमेटी की आयोजित बैठक में नए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार को जिला जदयू  अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तथा औकाफ़ कमिटी के उपाध्यक्ष शारिक रहमान लवली समेत जिला औकाफ  कमेटी के मजहर इमाम, डॉक्टर वसीम अकरम,मज़हर इमाम मुन्नू, अकरम जमाल ख़ान,मो0, शकील, मो0 शब्बीर आदि ने संयुक्त रूप से फूल मालाओं से स्वागत किया,जहां बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि मेरा उद्देश्य सभी वक्फ संपत्तियों को रजिस्टर - 2 पंजी में दर्ज करना है एवं जिला अधिकारी से अनुरोध कर जमाबंदी रजिस्टर - 2 पंजी की तर्ज पर वक्फ पंजी का संधारण सभी अंचलों में करना है ताकि वक्त संपत्तियों की गलत रजिस्ट्री पर दाखिल खारिज नही किया जा सके! वही उन्होंने बताया कि वक़्फ़ की सभी सम्पतियों की जाँच कर कार्रवाई भी किया जायेगा !

Previous Post Next Post