( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! सदर अस्पताल के एआरटी सेंटर में सोमवार की शाम एचआईवी पॉजिटिव एक युवक व युवती की शादी करायी गई। इसकी अध्यक्षता अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार ने की। एआरटी सेंटर के काउंसलर विजय मंडल ने बताया कि एचआईवी पॉजिटिव लड़की अनाथ है और वह दरभंगा एआरटी सेंटर से दवा खाती है। वहीं लड़का समस्तीपुर एआरटी सेंटर से दवा खाता है। दोनों मरीजों का वायरल लोड टारगेट कम है और दोनों सुखात दांपत्य जीवन का आनंद ले सकते हैं।
इसके लिए उनकी चाहत को देखते हुए एआरटी सेंटर ने दोनों की रजामंदी से उन दोनों को मिलाने की ठानी। इसमें समस्तीपुर एआरटी सेंटर के काउंसलर विजय मंडल की मुख्य भूमिका रही। उन्होंने जहां लड़की का कन्यादान किया और गृहस्थी यापन के लिए रसोई का बर्तन, कपड़े, बिस्तर व अन्य सामग्री नव जोड़े को प्रदान किया है। इसमें मौके पर सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार चौधरी, उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार, डॉ नागमणि राज़, डॉ सैयद मेराज़ इमाम, डॉ उत्सव कुमार, ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विशाल कुमार, हेल्थ मैनेजर विश्वजीत रामानंद,एआरटी सेंटर की मेडिकल ऑफिसर, डाटा मैनेजर तन्वी कुमारी, स्टॉफ नर्स नविन्ता कुमारी व टीम ने मदद की है।