झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! वारिसनगर थाना क्षेत्र के
कशोर गाँव में मारपीट की दौरान हुये वृद्ध की हत्या मामले के 04 अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार!
नगर थाना में प्रेसवार्ता कर एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि 25.फरवरी को वारिसनगर थाना क्षेत्र के कशोर गाँव में मृतक रामप्रसाद
सहनी के घर के बगल में मारपीट की घटना घटित हुई थी जिसमें पुलिस के द्वारा रामप्रसाद सहनी से मारपीट की संबंध में पूछ-ताछ करने पर रामप्रसाद सहनी द्वारा मारपीट करने वाले आरोपी का घर पुलिस को बताया गया।
इसी बात से नाराज होकर 26.फरवरी को सोनेलाल सहनी एवं इनके परिवार के सदस्यों के द्वारा लाठी-डंडा से रामप्रसाद सहनी के साथ मारपीट की गयी जिसमें रामप्रसाद सहनी की मृत्यु हो गयी। इस संदर्भ में मृत रामप्रसाद सहनी के पुत्र अनिल कुमार सहनी के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी के नामजद 07 अभियुक्तों के विरूद्ध वारिसनगर थाना कांड सं0-59/24, दिनांक-26.02.24, धारा-302/34 के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुये वारिसनगर थाने की पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी करते हुये मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर प्राथमिकी के नामजद सोनेलाल सहनी उम्र 55 वर्ष, पे०-जुगेश्वर सहनी ,मुकेश कुमार सहनी उम्र 20 वर्ष, पे०-सोनेलाल सहनी,प्रमिला देवी उम्र 53 वर्ष, पति-सोनेलाल सहनी एवं पूजा कुमारी उम्र 19 वर्ष, पिता-सोनेलाल सहनी सभी सा०-कशोर, थाना-वारिसनगर, जिला-समस्तीपुर को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है। आज इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। छापेमारी दल में शामिल पुलिस बल निरंजन कुमार, थानाध्यक्ष वारिसनगर पुअनि शशि भूषण कुमार, परि०पुअनि खुशबू कुमार, आदि पुलिस कर्मी शामिल थे !