झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के मटीओर गाँव में फाइनेंस कर्मी के साथ लुट की घटना में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर कांड में लुटी गई मोबाइल बरामद किया गया।
प्रेसवार्ता करते हुऐ पटोरी डीएसपी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि बीते 10.जनवरी को दिन में समग 03:30 बजे के करीब मटीओर गाँव से बांध की ओर आने वाले सड़क पर पास आरोहन फाइनेंसियल सर्विस कम्पनी के एक कर्मी के साथ एक स्प्लेंडर बाइक पर दो नकाबपोश अपराधी हथियार का भय दिखा कर 84,150/- रुपया कलेक्शन का रशीद एवं एक वीवो कम्पनी का मोबाईल को लुट लिया गया था।
जिसके संदर्भ में मोहिउद्दीननगर थाना काड संख्या 05/24 दिनांक 10.01.24 धारा 392 भा.द.वी. दर्ज कार अनुसंधान प्ररम्भ किया गया था! कांड के शीघ्र उद्धेदन व लुटे हुए समान की बरामदगी को पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटोरी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया,एसआईटी में अंचल पुलिस निरीक्षक पटोरी अरुण कुमार राय, डीआईयू शाखा पुनि. मकेश कुमार, थाना प्रभारी मोहिउद्दीननगर, गौरव प्रसाद पुअनि. मोनू कुमार, पुअनि प्रियंका कुमारी, आदि पुलिस पदाधिकारी को शामिल कर तकनिकी अनुसंधान एवं गुप्त सुचना के आधार पर बुधवार के रात्री में बैजू राय उर्फ बाबर पिता हरदेव राय मा, चपरा डुमरी थाना मोहनपुर ओपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी के द्वारा अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है। इनके पास से लुटा हुआ मोवाइल बरामद हुआ है, घटना में इनके साथ दो अन्य अपराधी गुडडू सिंह पिता कामेश्वर सिंह मटीओर थाना मोहिउद्दीननगर एवं विपत राय पिता राम पुकार राय पथ्थरघाट थाना मोहनपुर ओपी. दोनों जिला समस्तीपुर थे। इसमें लाइनर का काम विपत राय के द्वारा किया गया | अन्य दो फरार अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है।