( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर के पूसा स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जाएगा । जिसको लेकर विश्वविद्यालय के द्वारा तैयारियां की जा रही है । 24 फरवरी से शुरू होने वाले इस किसान मेले को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पी एस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया । इस दौरान कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने बताया कि तीन दिवसीय किसान मेले में लगभग 160 से 180 स्टॉल लगाए जाएंगे । इस किसान मेला में लगभग 50000 किसान के शामिल होने की संभावना है।
कुलपति ने बताया कि इस वर्ष के किसान मेले का थीम खाद्य सुरक्षा से पोषण सुरक्षा की ओर रखा गया है । मेले के पहले दिन खाद्य सुरक्षा और पोषण सुरक्षा पर चर्चा होगी । वहीं दूसरे दिन प्राकृतिक खेती और श्री अन्न के प्रचार प्रसार विषय पर पर चर्चा होगी ।
वही मेले के अंतिम दिन डिजिटल एग्रीकल्चर के ऊपर सेमीनार का आयोजन किया जाएगा । इस किसान मेला के मुख्य अतिथि होंगे बिहार सरकार के कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा
! वहीं आज के कार्यक्रम में वीसी पीएस पांडेय ने
मिडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया जिसमें कृष्ण कुमार, जहांगीर आलम संजीव नेपुरी, राजन कुमार, सुरेश कुमार राय, मुकेश कुमार संजय कुमार राजा, उदय कुमार सिंह, अविनाश रॉय, एवं अभय कुमार आदि पत्रकार शामिल थे !