डीएम ने लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर निर्वाचन विभाग का किया समीक्षा। Samastipur News


झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! जिला निर्वाचन पदाधिकारी - सह - जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग,मतपत्र/ डमी बैलेट / पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग,विधि व्यवस्था कोषांग,स्वीप/ पी डब्लू डी कोषांग एवम सीपीएफ तथा ए एम एफ कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ संबंधित कोषांग की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी एवम सहयोगी पदाधिकारी मदन राय ,जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की जिले के सभी मतदान कर्मियों ,पुलिस कर्मियों,सभी कोषांगों में लगाए जाने वाले कोषांग कर्मियों ,फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, स्टेटिटिक सर्विलेंस टीम से संबंधित पदाधिकारी,राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवम मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए कैलेंडर बनाने का निर्देश दिया गया।

मतपत्र कोषांग के नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पटोरी को निर्देश दिया गया की मतदान कर्मियों,पुलिस कर्मियों, सरकारी कार्यालयों के वाहनों के ड्राइवर, पी डब्लू डी निर्वाचक एवम 80 वर्ष से अधिक उम्र के निर्वाचकों के लिए आयोग के निर्देशानुसार फैसिलेशन सेंटर और घर घर जाकर मतदान कराने हेतु पीडब्लूडी कोषांग से समन्वय स्थापित करते हुए इसकी ससमय व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त निर्धारित समय में ई टी पी बी एस ( इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसफर्ड पोस्टल बैलेट ) सेवा मतदाताओं को भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मतपत्र प्राप्त होने पर टेंडर मतपत्र निर्धारित संख्या में मतदान केंद्र वार विखंडन हेतु पूर्व से कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। स्वीप एवम पीडब्लूडी  कोषांग के नोडल पदाधिकारी अश्विनी कुमार चौबे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को दिव्यांग जनों को निर्वांचन के दौरान ,जरूरत पड़ने वाले व्हील चेयर के लिए संबंधित विभाग को अधियाचना भेजने का निर्देश दिया गया। जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्य योजना अविलंब तैयार कर स्वीप एक्टिविटी शुरू करने का निर्देश दिया गया। 

विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी महमूद आलम जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की सेक्टर पदाधिकारियों से संबंधित सूची अविलंब निर्गत किया जाय ताकि वीएम 1 के आधार पर वी एम 2 सेक्टर पदाधिकारियों से शीघ्र तैयार कराया जा सके।इसके अतिरिक्त चेक पोस्ट का निर्धारण,बॉर्डर सीलिंग ,एक्साइज टीम के द्वारा विधि व्यवस्था से संबंधित कार्य ससमय कराने का निर्देश दिया गया। मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार को निरोधात्मक करवाई से संबंधित तैयारी करने का निर्देश दिया गया।

सीपीएफ तथा ए एम एफ कोषांग के नोडल पदाधिकारी विष्णुदेव मंडल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों के आवासन स्थल को चिन्हित करते हुए इन स्थलों पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे अविलंब प्रतिवेदित करें। मतदान केंद्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारियों और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों से इस संबंध में प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक के दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार के द्वारा निर्वाचन संबंधी अन्य जानकारियां दी गईं।

Previous Post Next Post