झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! जिला निर्वाचन पदाधिकारी - सह- जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2024 संचालन हेतु गठित जिला स्तरीय कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों एवम वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। लोक सभा निर्वाचन 2024 के लिए कार्मिक प्रबंधन कोषांग,प्रशिक्षण कोषांग,सामग्री कोषांग , वाहन प्रबंधन एवम सुगम कोषांग , ईवीएम /वीवीपेट-सह- ई एम एस कोषांग, वज्रगृह एवम मतगणना कोषांग,आदर्श आचार संहिता कोषांग,
मीडिया / एम सी सी कोषांग,निर्वाचन व्यय लेखा एवम अनुश्रवण कोषांग,प्रेक्षक कोषांग,मतपत्र/ डमी बैलेट /पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग,जिला नियंत्रण कक्ष / हेल्प लाइन कोषांग,विधि व्यवस्था,कोषांग,सुविधा ,समाधान,सुगम, सी विजिल - सह- ऑनलाइन प्रतिवेदन-सह - डैश बोर्ड कोषांग,शिकायत अनुश्रवण- कंप्यूटराइजेशन , एम एम एस,लाइव वेब कास्टिंग ऑनलाइन रिपोर्टिंग कोषांग,स्वीप/पी डब्लू डी एवम ए एम एफ कोषांग, कार्मिक कल्याण - सह- बी एम एफ - सह - पी डब्लू डी कोषांग,सीपीएफ कोषांग,सिंगल विंडो कोषांग एवम जिला निर्वाचन कोषांग सहित 22 कोषांगों का गठन किया गया है।जिला पदाधिकारी के द्वारा सही कोषांगो के बारे में विस्तृत जानकारी नोडल पदाधिकारियों एवम कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को दी गई। एक सप्ताह के अंदर सभी को अपने अपने कोषागों के संबंध में की गई प्रगति से जिला पदाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया ।