( झुन्नू बाबा )
• लाईसेंस रद्द होने के बाद भी कई दवा दुकान का हो रहा है संचालन
समस्तीपुर ! जिले में नियमों को ताक पर रखकर दवा दुकानों का संचालन हो रहा है। औषधि विभाग के द्वारा लगातार सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है। दवा दुकानों में गुणवत्ता की अनदेखी नहीं हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने ड्रग इंस्पेक्टरों के लिए हर महीने का टास्क दिया है। अभी तक कुल 83 दवा दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है। जिले में औषधि विभाग से निबंधित दवा दुकानों की संख्या 1625 है।
औषधि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षक दवा प्रतिष्ठानों में प्रतिबंधित दवाओं की उपलब्धता, सब स्टैंडर्ड दवा, एक्सपायर हो चुकी दवाओं की जांच करेंगे। साथ ही प्रतिष्ठान उपभोक्ताओं से दवाओं की अधिक कीमत तो नहीं वसूल रहे इसकी भी जांच होगी। यदि प्रतिष्ठान में प्रतिबंधित दवाएं पाई जाती हैंं तो ऐसे प्रतिष्ठानों के विरुद्ध निरीक्षक कार्रवाई करेंगे और अपनी रिपोर्ट सरकार को भी मुहैया कराएंगे। ड्रग इंस्पेक्टर महीने में कम से कम 20 दवा प्रतिष्ठानों की करेंगे जांच दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभाग की पहल दवाओं की कीमतों पर भी औषधि निरीक्षक को नजर रखना है। वहीं ड्रग इंस्पेक्टर नीलिमा कुमारी ने बताया कि सिंतबर माह में ज़िले के दलसिंहसराय अनुमंडल के राम चन्द्र लाल गंज रोड स्थित गणपति फार्मा में जाँच को टीम गई थी जहाँ टीम को भारी मात्रा में अनिमियता पाई गई थी ,इस मामले को लेकर उक्त दवा दुकान का लाईसेंस को रद्द कर दिया गया है ! सूत्र बतातें हैं कि दलसिंहसराय के गणपति फार्मा का लाईसेंस रद्द होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में उक्त दवा दुकान का हो रहा है संचालन !