झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड पर अवस्थित भोला टॉकीज रेलवे गुमटी संख्या 53 ए पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्दी शुरु हो इसके लिए समस्तीपुर के विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार ने बुधवार को बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा से विधान मंडल सत्र के दौरान हीं व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर डॉ तरुण कुमार ने भोला टॉकीज गुमटी जो अकसर बंद रहने के कारण आम जनों के एवं उसके साथ व्यावसायिक गतिविधियों को होने वाली परेशानी से उन्हें अवगत कराया और बताया की भारत सरकार के रेल विभाग के द्वारा इससे जुड़ी प्रक्रिया के साथ पुल निर्माण के लिए केंद्रीय अंश की राशि के आवंटन की सूचना बिहार सरकार को सौंप दी है।
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने डॉ तरुण को आश्वस्त किया है की अतिशीघ्र विभागीय कार्य कर पुल निर्माण कार्य आरम्भ किया जायेगा।इसकी जानकारी भाजपा समस्तीपुर जिला के प्रवक्ता व समस्तीपूर विधानसभा प्रभारी मुकेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दिया। बतादें की समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज़ एवं उनके पिता स्व राम चन्द्र पासवान ने कभी भी इस कार्य के लिए सदन के अंदर कभी भी आवाज़ नही उठाया था!हर बार लोकसभा चुनाव आने के समय जनता से झूठा आश्वासन देकर वोट लिया करते थे,भोला टॉकीज़ रेलवे गुमटी संख्या 53/ए पर आरओबी निर्माण से समस्तीपुर की जनता को बहुत लाभ होगा!कई वर्षोँ से इस पथ पर लोगों ने आरओबी निर्माण को लेकर कई बार अपनी मांगों को लेकर आवाज़ बुलंद किया है!डीआरएम के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी पत्रकारों ने व्यक्तिगत गुहार लगाया था जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि रेलवे अपने हिस्से का राशि उपलब्ध करा चुका है बिहार सरकार इस योजना में रुचि नही दिखा रहा है! अब विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार ने विधान मंडल सत्र में उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री से मिलकर समस्तीपुर की जनता के लिए गुहार लगाया है और मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही टेंडर कर निर्माण शुरू करा दिया जाएगा!डॉ तरुण कुमार के इस पहल से उनके राजनीति मार्ग में मिल का पत्थर साबित होगा !