झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक से सोमवार की रात 8:45 बजे राम भक्तों के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन को विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 20 बोगियों वाले इस ट्रेन की सभी बोगियां स्लिपर श्रेणी की है। जिसमें कुल 1344 श्रद्धालु यात्री श्रीराम लला के दर्शन के लिए अयोध्या रवाना हुए। समस्तीपुर जिले के अलावा दरभंगा, मधुबनी व आस-पड़ोस के जिलों से भी श्रद्धालु यात्रियों ने भारी संख्या में बुकिंग करवाने को लेकर 2000 से अधिक आवेदन आए थे।
जिसमें से 1344 श्रद्धालु यात्रियों का टिकट कंफर्म हुआ। ट्रेन रवाना होने से पूर्व ट्रेन खुलने के इंतजार में बैठे यात्रियों के लिए समस्तीपुर रेलवे जंक्शन पर टेंट पंडाल लगाया गया था। जहां यात्रियों के लिए भजन कीर्तन की भी व्यवस्था की गई थी। इस ट्रेन में यात्रियों को निशुल्क भोजन पानी की व्यवस्था की गई है। मौके पर एमएलसी डॉ तरुण कुमार चौधरी, भाजपा नेता जगरनाथ ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन के बोगियों में आरपीएफ व जीआरपी के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं ट्रेन के रवाना होने तक समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर सुरक्षा के बाहर इंतजाम किए गए थे। मौके पर जगन्नाथ ठाकुर, प्रो विजय कुमार शर्मा, विमला सिंह, नीरज भारद्वाज, विनय चौधरी, बंटी जायसवाल, मनोज कुमार, आदि के अलावा रेल के सुरक्षा आयुक्त एसए जानी, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेस कुमार, मौजूद थे !