अखिल भारतीय कुर्मी एकता मंच के कार्यालय का हुआ उदघाटन। Samastipur News

 ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित राय सदन वीर कुंवर सिंह कॉलोनी काशीपुर समस्तीपुर के प्रांगण में अखिल भारतीय कुर्मी एकता मंच का जिला कार्यालय तथा संपर्क कार्यालय के रूप में उद्घाटन किया गया  । जिसके माध्यम से पटेल समाज के सभी लोगों के लिए एक समस्या समाधान के लिए स्थल चयनित किया गया अगर भविष्य में  किन्हीं भी व्यक्ति को सामाजिक किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो ऐसी स्थिति में हम समाज के साथ हैं यही हमारे संस्था का मूल उद्देश्य है आज कार्यालय का शुभारंभ सामाजिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया गया है जिसमें हमारे जिला के सभी सम्मानित साथी तथा नारी शक्ति की सहभागिता हुई है।

अखिल भारतीय कुर्मी एकता मंच के प्रदेश संयोजक अमर कुमार राय के द्वारा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई तथा रंजीत कुमार जी के द्वारा संचालन किया गया समाज के सम्मानित साथी उज्जवल कश्यप तथा रविंद्र कुमार राय जी के द्वारा सम्मानित सभी साथी का हार्दिक अभिनंदन किया गया उक्त कार्य में सम्मिलित संस्था के सभी सदस्य तथा सम्मानित साथी वीरेंद्र कुमार राय , अरुण कुमार राय ,पवन कुमार, राजदीप कुमार, बलराम राय, मनोज कुमार राय, टिंकू पटेल, पार्वती देवी, रीना राय जिला परिषद सदस्य , विनय कुमार राय ,प्रदीप कुमार राय , संजीव कुमार ,वीरेंद्र कुमार राय, मुकेश कुमार, रविंद्र कुमार राय  जिला उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी एकता मंच समस्तीपुर सहित जिला के विभिन्न जगहों से आए सभी सम्मानित साथी गण ।

Previous Post Next Post