झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! गुरुवार को समस्तीपुर कर्पूरी आश्रम स्थित राजद कार्यालय में गांधी मैदान में आगामी 3 मार्च को होने वाली जन विश्वास महारैली को लेकर जिला राजद ने एक बैठक की जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने की! जिला में प्रत्येक प्रभारी का बैठक किया गया बैठक में प्रांतीय नेता एवं समस्तीपुर जिला प्रभारी के रूप में सुनीति रंजन दास ने बैठक में जन्म विश्वास महारैली के संबंध में जिला कमेटी के सभी सदस्यों से जायजा लिया और होने वाले जन विश्वास महारैली के प्रारूप को बैठक में रखा.
इस अवसर पर प्रांतीय नेता प्रोफेसर राजेंद्र भगत, एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राजेंद्र राम, कार्यालय सचिव रोशन यादव, जिला उपाध्यक्ष राम विनोद पासवान, ललन यादव, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विक्रम गिरी, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, लक्ष्मी प्रसाद यादव, जयशंकर राय, रामाश्रय यादव, मधुरेश कुमार सिंह, कैलाश राय, गोपाल कुमार, संतोष कुमार यादव , डॉ अनिल कुमार, सुंदरेश्वर राय, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, अभिराम राय, आशीष राज, संजय नायक आदि लोग उपस्थित थे ! मौके पर जिलाध्यक्ष रोमा भारती ने कहा कि आगामी 3 मार्च को पटना के गाँधी मैदान में आयोजित जन विश्वास रैली में समस्तीपुर से सबसे अधिक राजद कार्यकर्ता पहुंचेंगे !