झुन्नू बाबा
समस्तीपुर। जिला मोटर व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि देश मे विभिन्न ट्रेड यूनियनों द्वारा 16 एवं 17 फरवरी को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर घोषित हड़ताल में जिला मोटर व्यवसायी संघ शामिल नहीं होगा। यानी की समस्तीपुर में सभी प्रकार के वाहनों का परिचाल पहले की तरह किया जाएगा। उक्त निर्णय जिला मोटर व्यवासायी संघ के कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।
पूर्व से घोषित आम हड़ताल के मुद्दे को लेकर गुरुवार को मोहनपुर स्थित संघ कार्यालय में जिला मोटर व्यवसायी संघ, समस्तीपुर के कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की। बैठक में सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि जिले में चल रही मैट्रिक की परीक्षा के कारण छात्रों के भविष्य को देखते हुए जिला मोटर व्यवसायी संघ इस हड़ताल में शामिल नहीं होगी। जिले में गाड़ियां पूर्व की तरह चलती रहेगी।बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महासचिव संजीव कुमार सुमन, मनोज कुमार सिंह, सुजीत राय संतोष कुमार सिंह, राजबाला राय, विशाल गौरव, अरविंद राय, रिंकू सिंह, बिंदु राय, अमरजीत सिंह, रामकृष्ण सहित का अन्य वाहन व्यवसायियों ने भाग लिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा को लेकर यह निर्णय लिया गया है। व्ययावसायिक वाहनों के हड़ताल में शामिल होने से हजारों बच्चों का भविष्य अधड़ में लटक जाएगा। उनका साल भर का मेहनत बर्वाद हो जाएगा। इस लिए उक्त निर्णय लिया गया है।