ज़िले के 15 थाना में नए पुलिस पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष के रूप में दिया योगदान। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर : समस्तीपुर पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने जिला के 14 थाने में नए थानाध्यक्षो की प्रतिनियुक्ति करते हुए मुफस्सिल थाना में 2021 के  बिहार पुलिस सेवा के 65वीं बैच के प्रशिक्षु डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया ने सोमवार को प्रशिक्षण प्राप्त करने को दो माह के लिए अपना योगदान दिया है, वहीं सिंधिया थाना के अपर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को नये थानाध्यक्ष बनाया गया हैं

 तो वहीं अंगारघाट थाना में पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार यादव, घटहो ओपी में पुलिस अवर  निरीक्षक मंजुला मिश्रा, ताजपुर थाना में पुलिस अवर निरीक्षक शनि कुमार मौसम, मथुरापुर ओपी में पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, कल्याणपुर थाना में पुलिस अवर निरीक्षक राजन कुमार 1, वैनी ओपी में पुलिस अवर निरीक्षक शकील अहमद, मुसरीघरारी थाना में पुलिस अवर निरीक्षक फैजुल अंसारी, मोहनपुर ओपी में पुलिस अवर निरीक्षक अजीत त्रिवेदी, हलई ओपी में पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार, विभूतिपुर थाना में पुलिस अवर निरीक्षक आनन्द कश्यप, बिथान थाना में पुलिस अवर निरीक्षक जवाहर लाल राम, पूसा थाना में पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, महिला थाना में पुलिस अवर निरीक्षक पुतुल कुमारी को थानाध्यक्ष के रूप में प्रतिनियुक्त किये हैं ! अब देखना ये होगा कि 15 थाना में नये थाना अध्यक्ष की पोस्टिंग तो कर दिया गया है,अपराध पर कितना अंकुश लग पाता है जो भविष्य के गर्भ में है! इस बार पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने लगभग सभी थानाध्यक्ष की पोस्टिंग 2018 बैच के तेज तर्रार पुलिस पुलिस पदाधिकारी की पोस्टिंग किया है ये पुलिस पदाधिकारी अपने आप को कितना खड़ा उतर पातें है!

Previous Post Next Post