समस्तीपुर: जेनिथ सेंट्रल स्कूल पर डायरेक्टर ने फहराया तिरंगा झंडा छात्रों ने आकर्षक झांकियां भी निकाला। Samastipur News

 (झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! ज़िले के धरमपुर स्थित जेनिथ सेंट्रल स्कूल में 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर संस्था के डायरेक्टर मज़हर आलम ने तिरंगा झंडा फहराया व तिरंगे को सलामी भी दिये! वही स्कूल के छात्र छात्राओं ने आकर्षक झांकिया निकालकर लोगों का मन मोह लिया है !

 छात्रों ने राष्ट्रीय गीत सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलसितां हमारा गाकर फ़िज़ा में देश भक्ति का रस घोल दिया! वातावरण देश भक्ति का बन गया था! मौके पर अल्हाज़ अहशानुल हक चुन्ने, एजाजुल हक नन्हे, उज़्मा आफ़ीफ़ा, पिंटू कुमार, रावत साईंस क्लासेस के निदेशक बबलू कुमार रावत, अंकित कुमार, मेंहदी हसन पिंटू, मंशा कमाल, शगूफा प्रवीण, नादिरा प्रवीण, मनोज कुमार झा, अज़हर आलम एवं ताजदार तौहीदी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे !



Previous Post Next Post