झुन्नू बाबा
• दो वर्ष पूर्व श्याम लाल हत्या मामले में जेल था बंद जमानत पर निकला है मृतक
समस्तीपुर। समस्तीपुर बूढ़ी गंडक पुल पर दिनदहाड़े एक युवक को गोलियों से भून दिया गया। जख्मी हालत में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मुक्तापुर जुट मिल निवासी राधेश्याम मंडल के पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि शराब के मामले में वह कोर्ट में गवाही देने जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों का बताना है कि युवक पैदल ही बूढ़ी गंडक पुल से जा रहा था। इसी दौरान पैदल ही दो अपराधी घेर के उसे गोली मार दिया और फिर वह फरार हो गया। पुल पर भीड़ के बीच हुई गोलीबारी की घटना से अफरातफरी मच गई। टोटो की मदद से पुलिस ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में डटी हुई है! बताया जाता है कि दो वर्ष पूर्व जुट मिल निवासी श्याम लाल के हत्या में नामजद था मृतक अभी कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर निकला था इसी बीच शनिवार को कोर्ट जाने के दौरान शहर के अति व्यस्त मग़रदही घाट पूल पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर फरार हो गया है !