समस्तीपुर: विशाल शोभा यात्रा मेन बाजार स्थित बड़ी ठाकुरबाड़ी से निकाली गई। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! ज़िले केदलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के बाज़ारों में श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या में  प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में एक विशाल शोभायात्रा  दलसिंहसराय, मेन बाजार स्थित बड़ी ठाकुरबाड़ी से निकाली गई,जो शहर के मनोकामना मंदिर, अंबेडकरनगर, थाना रोड, मालगोदाम रोड, महावीर चौक, घाट नवादा,गोला पट्टी, मंगल साह चौक होते हुए बड़ी ठाकुरबाड़ी में समाप्त हुई |

इस शोभायात्रा में माताऐं एवं बहनों सहित लगभग पांच हजार से अधिक संख्या में रामभक्तों ने भाग लिया |इस शोभायात्रा में हिंदु समाज के सभी वर्गों के साथ -साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने भी अति उत्साह से भाग  लिया एवं अनेक जगहों पर पुष्प-वृष्टि कर शोभायात्रा का उत्साह बढ़ाया|

इस शोभायात्रा में कैरियर वर्ल्ड कोचिंग की तरफ से पुष्पक विमान, शबरी प्रकरण, अशोक वाटिका, राम दरबार की झांकियां ऋचा प्रिया, पिंकी पोद्दार,पूजा सोनी, रोशनी सोनी, आकृति रानी,कृष जायसवाल,हर्ष रंजन पाठक, रोशनी कुमारी, लल्ला एवं गोलू द्वारा प्रस्तुति शोभायात्रा को अत्यंत सुशोभित कर रहे थे|

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महंथ कृष्णलला दास ,उदय शंकर प्रसाद (मोती जी), राम विनोद प्रसाद, ज्योति प्रसाद, हेमंत कुमार चौधरी,उत्सव जायसवाल,राम कुमार लाल, उपेंद्र कुशवाहा,नवल झा, संतोष कुमार, उपेंद्र पाठक, प्रह्लाद केडिया, अशोक जौहरी, गोपाल डालमिया, अजय अग्रवाल,मनोज सुरेका, हरिओम सोनी, रमेश बंका, शंभू साह, राजीव चौधरी, अनिल सिंह, राजेश पासवान, श्रवण पोद्दार, गौरीशंकर, श्याम कुमार लाल, जिगर गुप्ता, गुड्डू चौधरी, प्रदीप जायसवाल,चंदन पोद्दार,अंकु बरनवाल, प्रीतम राजर्षि, अभिषेक बिट्टू, शिवम् सोनू, संदीप बंका, संजीव ठाकुर, सुशील ठाकुर संजीव प्रकाश, संदीप बरनवाल सहित सैकड़ों रामभक्तों की उल्लेख

Previous Post Next Post