समस्तीपुर: कनीय बिधुत्त अभियंता के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित। Samastipur News

  ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! विद्युत आपूर्ति प्रशाखा समस्तीपुर (शहरी-2)  के कनीय विद्युत अभियंता आशीष कुमार सिन्हा के स्थानांतरण विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रोसड़ा (ग्रामीण) होने के उपलक्ष्य में उनके विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन विद्युत शक्ति उपकेन्द्र ई हाउस प्रांगण में किया गया। 

समारोह में सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों  ने श्री सिन्हा के कार्य के प्रति सकारात्मक दृष्टीकोण, लगन और मेहनत की सराहना की एवं उनके सुखद जीवन की कामना की। समारोह में सहायक विद्युत अभियंता समस्तीपुर (शहरी) गौरव कुमार, सहायक विद्युत अभियंता समस्तीपुर (ग्रामीण) मो0 खालिद , कनीय विद्युत अभियंता किरण कुमारी, प्रीतम कुमार बंटी, पंकज,  रोकड़ापाल  नुजहत फिरदौस, प्रियंका कुमारी, कार्यपालक सहायक मृत्युंजय कुमार, आशीष कुमार, अमरजीत, मिस्त्री प्रमोद, अरुण,मो0  वसीम जोहा, आदेश, सुरेश आदि पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Previous Post Next Post