झुन्नू बाबा
यूपी के बड़े कारोबारी की बेटी प्रेमी के साथ पकड़ाई: समस्तीपुर में ट्रेन में 35 लाख के गहने के साथ पकड़ाई, दरभंगा का प्रेमी फरार
समस्तीपुर जंक्शन से रेलवे पुलिस ने मंगलवार को यूपी के आजमगढ़ से बिहार के प्रेमी संग फरार युवती को बरामद कर लिया है। युवती अपने प्रेमी के साथ दानापुर से जयनगर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से दरभंगा जा रही थी, इसी दौरान समस्तीपुर में रेलवे पुलिस उसे पकड़ लिया। वहीं, प्रेमी पुलिस को देखते ही फरार हो गया।
पुलिस ने युवती के पास से पुलिस ने 27 हजार रुपए कैश और करीब 35 लाख रुपए के गहने बरामद किया है। बरामद की गई युवती को आरपीएफ की टीम ने आजमगढ़ जिले के रैनापर थाने की पुलिस को सौंप दिया है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि कंट्रोल टीम को यूपी के आजमगढ़ के रैनापर थाने से सूचना दी गई थी कि वहां के थाना क्षेत्र से अपहृत युवती दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार है। जिसके बाद लोकेशन के आधार पर समस्तीपुर स्टेशन पर खड़ी हुई ट्रेन की बोगी से युवती को बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान युवती के पास से कई सारे कैश और लाखों रुपए के गहने भी मिले हैं। पुलिस का कहना है कि आजमगढ़ में काम करने वाला एक युवक बहला फुसलाकर कर उसे दरभंगा ले जा रहा था। युवती आजमगढ़ के एक बड़े कारोबारी की बेटी है। लड़की के पर्स से 27 हजार कैश के अलावा सोने का हार, सोने का कमरधनी, सोने का कान-नाक का झुमका, सोने का नाथिया, सोने का मांग टीका, गले का हार, सोने की बाली, चांदी का झुमका इत्यादि बरामद किया गया। छापेमारी के दौरान निरीक्षक आरपीएफ समस्तीपुर वेद प्रकाश वर्मा, सब इंस्पेक्टर आरपीएफ संतोष कुमार सिंह, आरक्षी संगीत कुमार राजू, महिला आरक्षी निधि शामिल थीं।