समस्तीपुर: परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान से हड़कंप। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! ज़िले के कई इलाकों में ज़िला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में सोमवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है, इस विशेष वाहन चेकिंग अभियान में दर्ज़नो वाहनों को जब्त कर उनका चालान काटा गया, वहीं बिना नंबर प्लेट के दो वाहन को भी जब्त कर संबंधित एजेंसी को पत्र के द्वारा एक लाख का जुर्माना लगाया गया है! 

पूछे जाने पर सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी गौरव लाल ने बताया कि जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह के निर्देश पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने बताया कि इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रहा है बेलगाम वाहन चालकों पर नकेल कसने की आवश्यकता है! साथ ही उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान में दो बिना नंबर प्लेट की बाइक को भी जब्त कर संवंधित एजेंसी पर जुर्माना लगाया जा रहा है! मौके पर मोटरयान निरीक्षक रंजीत कुमार,खुशबू कुमारी, विक्रांत विक्रम, अंजली कुमारी, प्रगति शर्मा, कोमल कुमारी, उत्तम कुमार, शिव कुमार, एवं अपराजिता कुमारी मौजूद थी !

Previous Post Next Post