समस्तीपुर: ट्रक से कुचलकर सेवानिवृत्ति एसडीओ की मौत पत्नी घायल। Samastipur News, Road Accident In Samastipur

झुन्नू बाबा 

• विरोध में स्थानीय लोगों ने पटेल गोलंबर के पास किया जाम प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी 

समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के पटेल गोलंबर के पास तेज रफ्तार का कहर में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी घायल हो गई घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रोड होकर बुरा हाल हो गया घटना के बारे में बताया जाता है कि सेवानिवृत्ति योजना विभाग में एसडीओ अपनी पत्नी के साथ शहर में बाजार का काम कर धुरलख गाव अपने आवास लौट रहे थे इसी बीच ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सुरेश राय उम्र 65 वर्ष की की घटना स्थल पर ही मौत हो गई बताया जाता है 

आसपास के लोगों को ट्रक की चपेट में आने के बाद घायल होने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों को सूचना दी लेकिन तब तक मृतक का सर से खून बह रहा था और लावारिस अवस्था सड़को पर पड़ा था सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने  समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग के पटेल गोलंबर के पास जमकर परिजनों को मुआवजा देने और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे सड़क से गुजरने वाले लोगों के साथ कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा इस संबंध में पूछे जाने पर नगर थाना के इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य ने बताया कि घटना स्थल में पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ट्रक को जप्त कर लिया गया है जो एफसीआई में उपयोग होने की बात कही जा रही है पूरे मामले की जांच की जा रही है लाश  का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों का सौंप दिया जाएगा मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर  मामले की जांच की जा रही है मृतक के पत्नी की पहचान सुनीता देवी के रूप में की गई है मृतक मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फ़त्तेपुर गांव का बताया जाता है जो वर्तमान में मुफ्फसिल  थाना के धुरलख गांव में नया मकान बनाकर उसमें रहता था!

Previous Post Next Post