समस्तीपुर: स्व राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 3 का आठवाँ मैच। Samastipur News

मुनचुन इलेवन रसीदपुर ने एसीसी, दलसिंहसराय को 7 विकेट से हराया

                   ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! ज़िले के दलसिंहसराय प्रखंड के स्थानीय बाजार समिति के प्रांगण में चल रहे राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 3 का आठवाँ एवं अंतिम लीग मैच

एसीसी, दलसिंहसराय और मुनचुन इलेवन रसीदपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसीसी ने 18.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 120 रन बनाये। 

टीम के बल्लेबाज राहुल ने 57, पंकज ने 22 एवं श्याम ने 14 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में सुमित ने 3, प्रकाश ने 2 एवं पवन, बाबुल और शिवू ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए मुनचुन एलेवन की टीम ने 11.4 ओवर में 3 विकेट खोते हुए 123 रन बनाकर लक्ष्य को पूर्ण कर लिया और मैच को 7 विकेट से जीत लिया। टीम के बल्लेबाज मो. गुलजार ने 68 रन एवं पवन ने 38 रन बनाए। वहीं पोपुलर ने 2 एवं अभिजीत को 1 विकेट की कामयाबी मिली। इस मैच के बेस्ट प्लेयर मो. गुलजार घोषित किये गए, जिन्हें आज के अतिथि रालोजद के प्रदेश महासचिव प्रशान्त कुमार पंकज के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के दौरान अम्पायर के रूप में रूपक ऋषभ और मो राजन थे। स्कोरिंग का कार्य शशि राज ने किया। वहीं गुरुदेव कुमार पटेल ने कॉमेंट्री किया। मौके पर अर्चना पंकज, विनोद कुमार निषाद, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, मनोज राम, प्रदीप कुमार, टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष विनय कुमार, नवनीत कुमार, नीतीश, रॉकी, सितारा, कुंदन, अनीश सहित, काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

Previous Post Next Post