झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! उजियारपुर थाना में पूर्व के कई कांडों में फरार चल रहे अपराधकर्मी मो० इम्तियाज उर्फ रिंकु के द्वारा सातनपुर बैद्यनाथ पेट्रोल पंप एवं बाबा बर्फानी होटल के सामने मोटर गैरज दुकान के आसपास दशहत फैलाने के उद्देश्य से घुम रहा था।
जिसे उजियारपुर पुलिस के द्वारा सूचना के आधार पर खदेड़कर एक 9 एम०एम० का ऑटोमैटिक रेगुलर पिस्टल एवं उसके अंदर तीन गोली के साथ पकड़ा गया एवं उक्त अपराधकर्मी के विरूद्ध अलग से भी प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजी जा रही है। प्रेसवार्ता कर दलसिंहसराय डीएसपी मो0 नज़ीब अनवर ने बताया कि उजियारपुर थाना के कई आपराधिक कांडों फरार अपराधी को गुप्त सूचना के आधार पर खदेड़कर पकड़ा है, गिरफ्तार अपराधी के पास से एक 9 एमएम का ऑटोमैटिक रेगुलर पिस्टल एवं उसके अंदर तीन गोली,एक अपाची मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है!