(झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को समस्तीपुर परिवहन विभाग में पदाधिकारी एवं कर्मियों को सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर सहायक परिवहन पदाधिकारी गौरव लाल के नेतृत्व में शपथ दिलाया गया! सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये बिना हेलमेट पहने दो पहिया, बिना सीट बेल्ट बांधे वाहन नही चलाने मोबाइल फ़ोन का उपयोग का सभी कर्मीयो को शपथ दिलाया गया, साथ ही अपने परिवार, समाज, एवं संपर्क के सभी लोगों को भी वाहन चलाते समय यातायात के नियमों एवं प्रावधानों का पालन करने के लिए प्रेरित करने का भी शपथ दिलाया गया !
मौके पर नवनियुक्ति मोटरयान निरीक्षक विमल कुमार, नवनियुक्त प्रवर्तन व सभी अवर निरीक्षक, सूरज नंदन प्रसाद, मनोज कुमार, मनोरंजन कुमार, प्रोग्रामर विकास कुमार, रवि शंकर पासवान,रजनीश कुमार, अशीरुद्दीन अज़हर, राजीव कुमार, अभय कुमार, पंकज कुमार, मो0 इकरामुल, एवं देव वचन दिनकर,समेत अन्य कर्मी मौजूद थे !