समस्तीपुर: आरएसएस के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन। Samastipur News

 ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर !राष्ट्रीय स्वयं सेवक मंच समस्तीपुर जिला इकाई के सेवा विचार के द्वारा रविवार को समस्तीपुर नगर में दो स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर काशीपुर के एमएसके कालेज परिसर एवं आरएसएस जिला कार्यालय पैठियागाछी में लगाया गया।

 इस शिविर में शहर के ख्यातिप्राप्त चिकित्सको के द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जाँच एवं उत्सकों के द्वारा आम जनता के बीच निशुल्क दवा वितरण किया गया। शिविर में मुफ्त जाँच के अलावा चिकित्सीय सलाह भी दिया गया!  सह‌योग देने वाले चिकित्सकों में डॉ० शैलेन्द्र कुमार डॉ० सोमेन्द्र  मुखर्जी, डॉ. अमित गौरख, , डॉ० अमलेन्द्र पाण्डेय, डॉ०एके पाण्डेय डॉ अमरनाथ ठाकुर एवं । विकास सहयोग में विलाकरस पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट के सभी स्टाफ एवं कर्मी उपस्थित थे। शिविर में तकरीबन 500 लोगों का मुफ्त जाँच, ईलाज ,सलाह एवं दवा का वितरण किया गया।


कार्यक्रम R.S.S. के सेना विभाग की ओर से आयोजित - था, जिसमें जिला सेल प्रमुख राज कुमार का, सह सेना प्रमुख युवराज कुमार, नगर कार्यवाह विकास विशाल, शैलेन्द्र जी, आनंद वर्मा, निर्देौष कुमार, गौतम उ कुमार, गुडू श्री शिवम् सोनू

Previous Post Next Post