जरूरतमंदों के बीच जिले के महान युवा समाजसेवी राजू साहनी करेंगे कंबल व गरम कपड़ों का वितरण,
( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! समाज सेवा को लेकर जिले व ग्रामीण क्षेत्र में है चर्चित महान युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी
समस्तीपुर समाज सेवा के -क्षेत्र में बिहार से लेकर असम तक अपनी अलग पहचान बनाने वाले जाने माने युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी दो दिनों तक उजियारपुर और समस्तीपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच गरम कपड़ा व कंबल का वितरण करेंगे।
इस बार ठंड अपने चरम पर हैं भाई राजू साहनी का सहयोगी लोगों द्वारा दी गयी सूचना की बिहार में कई वर्षो बाद ठंड लगभग 6 डिग्री सेल्सियस होने के कारण जो गरीब निसहाय तबके के लोगों काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है इसीलिये गरीबों के बिच गरम कपड़े व उच्च गुणवत्ता बाले कंबल का बितरण करने का सलाह दिये हैं
तो उन्होंने तत्वक्षण ग्रामीणों के आग्रह को स्वीकार करते हुऐ आगे का कार्यक्रम बनाने में लग गये सभी सहयोगी समस्तीपुर दलसिंगसराय उजियारपुर व ग्रामीण ईलाके में सर्वे करवाया एवं सभी सहयोगी के साथ मिलकर आगे का प्लानिंग किया फिर दूरभाष पर भाई राजू साहनी को जानकारी दिया गया उसके बाद भाई राजू साहनी को अवगत करवाया तथा अपने सभी सहयोगी को दिन एवं समय ठीक करने को कहा जिसके साथ ही आज रात्री जरूरतमंदों के बीच में समस्तीपुर
स्टेशन समस्तीपुर एवं समस्तीपुर बस स्टैण्ड दलसिंगसराय स्टेशन एवं दलसिंगसराय बस स्टैण्ड पर गरम कपडा व कंबल वितरण किया जाऐगा
जिसको लेकर उन्होंने व्यापक तैयारी की है महंगे क्वालिटी का कंबल लोगों के लिए मंगाया गया है। इसके अलावा वह बुधवार को जिले के उजियारपुर प्रंखण्ड के लगभग 28 पंचायत से उन जरूरतमंद परिवार को चयनित किया हैं और उन सभी को उजियारपुर प्रंखण्ड के प्रांगण में बुधवार को समय 10 बजे जरूरतमंदों के बीच कंबल एवं गरम कपड़ों का वितरण करेंगे ताकि लोग ठंड में बच सकें। सामाजिक कार्यों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले राजू साहनी भगवानपुर कमला पंचायत में प्रत्येक साल कमला छठ घाट पर व्रतियों के लिए पूरी व्यवस्था करते हैं इसके अलावा वह असम में शादी विवाह के मौके पर भी हमेशा जरूरतमंदों के लिए खड़े रहे हैं। निसहाय वर्ग के लिए जो कार्य सरकार एवं जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए वो कार्य एक महान समजजेवी भाई राजू साहनी कर रहें हैं !