झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती के शताब्दी वर्ष पर भाकपा माले द्वारा आयोजित संविधान बचाओ ,लोकतंत्र बचाओ संकल्प सभा का आयोजन समस्तीपुर जिला के सरकारी बस पड़ाव में किया गया । इस कार्यक्रम में भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ,राज्य सचिव कुणाल माले विधायक दल के नेता महबूब आलम सेमत कई माले कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
इस दौरान सभा को संबोधित कर कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव कर्पूरी ग्राम पैदल मार्च करते हुए उनके स्मृति भवन पर जाकर माल्यार्पण किया इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि उनके जन्म शताब्दी वर्ष को लेकर भाकपा माले के द्वारा 24 से 30 जनवरी तक पूरे बिहार में जन संकल्प कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है। संविधान की रक्षा के लिए लोकतंत्र बचाने के लिए हम लोग इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता तक संदेश भेजना चाहते हैं कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी वर्ष में उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया है या लंबे समय से मांग थी लेकिन देर से ही सही उन्हें यह सामान मिला लेकिन इस बात से कोई संशय नहीं है कि आज अगर कर्पूरी जी होते जिस तरह की देश में सत्ता है तो कर्पूरी जी को जेल में डाल देते कर्पूरी जी इस समय जो आंदोलन करते हैं इस शासन के खिलाफ संविधान बचाने के लिए तो देश की सत्ता उन्हें जेल में डाल देती । वही इंडिया गठबंधन से ममता बनर्जी के अलग होकर चुनाव लड़ने के फैसले पर उन्होंने कहा की ममता बनर्जी राजनीतिक संदर्भ में जो भी कहा लेकिन जिस तरह से इंडिया गठबंधन बिल्कुल बरकरार है और इस गठबंधन में पूरे देश में अलग-अलग पार्टियां शामिल है इसलिए कुछ मतभेद हो सकते हैं लेकिन तमाम मतभेद के बावजूद हम लोग एक मकसद के लिए एक झूठ हुए हैं वह है संविधान की रक्षा लोकतंत्र की हिफाजत इसलिए सभी दल मजबूती के साथ है वही जदयू के द्वारा गठबंधन में सीटों के फैसले को लेकर उठाए गए मांग को लेकर उन्होंने कहा कि वह अलग बात है सीटों का बंटवारा को लेकर जल्दी एक बैठक हो जाएगी और सब कुछ ठीक हो जाएगा सभी दल आपस में बैठकर इस पर बातचीत कर लेंगे।