समस्तीपुर: पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा की 39वीं पुण्यतिथि आयोजित। Samastipur News

( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर जिला कॉंग्रेस कमिटी के तत्वावधान में पूर्व रेलमंत्री स्व० ललित नारायण मिश्रा की 49वीं पुण्य तिथि समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म स्थित उनके स्मारक स्थल पर मनाई गयी I इस अवसर पर उनके स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी तथा एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता स्व० ललित मिश्रा स्मारक समिति के संयोजक अंजनी कुमार मिश्रा ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री अंजनी ने उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और उन्हें एक महान राष्ट्र निर्माता की संज्ञा दी ।

 इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने बिहार के विकास में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उन्हों ने कहा कि ललित बाबू ने मिथिला पेंटिंग को देश विदेश में ख्याति दिलाई। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावे जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, ठाकुर मनोज भारद्वाज, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष देविता कुमारी गुप्ता, नगर अध्यक्ष डोमन राय, रोसड़ा प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह, परमानंद मिश्र, सूरज राम, बच्चा बाबू गिरी,सुरेश मिश्र, शंभू सिंह, राम बालक सिंह, मो० इसहाक,बबलू राय, कृष्ण कुमार आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Previous Post Next Post