( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! संस्थान द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा को के महोत्सव कि तरह मनाया माह 2024 को जा रहा है वासुदेवपुर, कोठीया स्थित ग्रामीण समाज कल्याण संस्थान कायर्यालय एवं केवाईपी सेंटर के बच्चों के द्वारा यह जागरूकता रैली निकाला गया है,
इस रैली के द्वारा सड़क दुर्घटना डैशबोर्ड, सडक सुरक्षा से संबंधित परिपत्र, योजनाएं, सड़क पर चलने हेतु नियमों के बारे में राहगीरों को सस्थान के सचिव रविरंजन भारद्वाज के देख-रेख में सस्थान क कर्मी के द्वारा बताया गया,साथ ही सुरक्षित यात्रा के फायदों को भी लोगो को अवगत कराया गया। बच्चो के द्वारा छोटे छोटे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूक किया गया है ! कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त एसआई मो0 सुल्तान अहमद,कुंदन कुमार, अंजली कुमारी, एवं अमन कुमार मौजूद थे!
Tags:
Samastipur News