( झुन्नू बाबा )
• ज़िले के महान समाजसेवी राजू साहनी ने पाँच हज़ार निसहाय के बीच किया कम्बल वितरण
समस्तीपुर! ज़िले के उजियारपुर प्रखंड के कमला पंचायत निवासी सह ज़िले के महान समाज सेवी राजू साहनी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को केंद्र की सरकार के द्वारा भारत रत्न से नवाजे जाने पर इस सम्मान के लिए ज़िले के ताजपुर प्रखंड, मोरवा प्रखंड, उजियारपुर प्रखंड, समस्तीपुर ज़िला मुख्यालय स्थित कर्पूरी बस पड़ाव, थानेश्वर स्थान मंदिर परिसर, डीआरएम चौकके सामने, एवं समस्तीपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, सभी सात प्लेटफार्म पर निसहाय गरीब गुरबों के बीच पाँच हज़ार कम्बल वितरण कर एक ऐतिहासिक कार्य किया है जिसकी चर्चा जोड़ों पर है!
एक गरीब निसहाय भोला राम ने बताया कि राजू साहनी साक्षात भगवान का अवतार बनकर आये और हड्डी कपा देने वाली ठंड में कम्बल देकर अचंभित कर दिया है, उन्होंने बताया कि स्टेशन पर हम जहाँ पर रहकर गुज़र बसर करते हैं कई बड़े लोगो का आना जाना लगा रहता है पर किसी का भी ध्यान हम पर नही पड़ा, उन्होंने बताया कि मैं जान बचाने के लिए बोरा ओढ़कर सोया हुआ था तभी राजू साहनी साहब ने उठाकर हम को कम्बल दिए!
वही इस बाबत पूछे जाने पर राजू साहनी ने बताया कि निसहाय लोगो की मदद करने की प्रेरणा मुझे अपने माता पिता के संस्कार से मिला है मैं जितना भी कमाता हूँ वो निसहाय लोगों के बीच खर्च करता हूँ जिससे मुझे मेरे मन एवं हृदय को सकून मिलता है ! उन्होंने कहा कि मैं कई वर्षों से समाज के दबे कुचले लोगो की सहायता करने के साथ ही साथ बिहार के आस्था का प्रतीक महा पर्व छठ पूजा में मेरी और मेरी टीम के द्वारा घाट की साफ सफाई के साथ किसी भी छठ व्रतियों को कठिनाई न हो इसको लेकर अपने निजी कोष से सड़क का मरम्मत भी कराता हूँ !
उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर कहा कि ये बहुत बड़े गौरव की बात है कि अपने समस्तीपुर ज़िले के एक महान नेता को ये सम्मान मिला है, उन्होंने कहा कि ये सम्मान बहुत पहले मिल जाना चाहिए पर देर आये दुरुस्त आये इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को समस्तीपुर ज़िले की ओर से साधुवाद, उन्होंने कहा कि जननायक के अनुवाई तो बिहार से लेकर देश के कई स्थानों पर कही न कही बड़े पद पर विराजमान हैं पर किसी ने भी जननायक को भारत रत्न देने के लिए अपनी आवाज़ बुलंद नही किया !