झुन्नू बाबा
• यात्री का मोबाइल छीनकर भाग रहा था गिरोह
समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के करपुरीग्राम स्टेशन के पास एक यात्री की मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाशों का प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने यात्री पर गोली चला दी। दरभंगा से अमृतसर जा रही जननायक एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार देर शाम की घटना है। यात्री के बाएं पैर में गोली लगी है।
यात्री हरी नगर का रहने वाला मिठू कुमार बताया गया है। घटना की सूचना के बाद आरपीएफ और जीआरपी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं। बदमाशों की संख्या दो बताई गई है और दोनों के हाथ में पिस्टल था। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश करपुरीग्राम स्टेशन पर ट्रेन से कूद कर फरार हो गए। बाद में जख्मी यात्री को सदर अस्पताल लाया गया है।
घटना के संबंध में पीड़ित यात्री मिठू ने बताया कि वह अमृतसर जा रहा था। इसी दौरान करपुरीग्राम स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी तो दो बदमाश उसका मोबाइल झपटकर भागने लगे। जब उसने उसे पकड़ना चाहा तो बदमाश ने उस पर गोली चला दी। गोली उसके बाएं पैर में लगी। इसके बाद यात्री हो हल्ला करने लगे फल स्वरुप ट्रेन आगे नहीं बढी। घटना की जानकारी समस्तीपुर डीआरएम कंट्रोल को दी गई।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के बीच अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पर जीआरपी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार आरपीएफ इंस्पेक्टर वीपी वर्मा के साथ पुलिस पदाधिकारी की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। जख्मी युवक खतरे से खाली बताया गया है।