समस्तीपुर: जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा ज़िले से लेकर देश मे खुशी की लहर। Samastipur News, Jannayak Karpuri Thakur, Bharat Ratna


• पुत्र समेत परिवार के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का किया इज़हार

• बधाई देने वालों का लगा तांता


                ( झुन्नू बाबा )

समस्तीपुर ! बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को केंद्र सरकार ने मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा की है. सरकार ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब बुधवार (24 जनवरी) को जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100 वीं जयंती है. जहां जिला प्रशासन की तरफ से जयंती को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.

 समारोह में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समस्तीपुर पहुंच रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पितौंझिया (अब कर्पूरीग्राम) स्थित स्मृति भवन में आयोजित सर्व धर्म सभा में शामिल होंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय कर्पूरीग्राम स्थित त्रिमूर्ति भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर के मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे.

 मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी आखिरी चरण में है. मंगलवार को एडीएम, डीडीसी व सदर एसडीओ ने तैयारी को लेकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं. इधर, जिला प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां कर ली है. प्रशसान ने एक टीम का गठन किया है जो कार्यक्रम की सभी गतिविधियों पर नजर रखेगा. सीसीटीवी के माध्यम से भी कार्यक्रम में नजर रखी जाएगी. वहीं दूसरी तरफ जाननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने की जानकारी मिलने के बाद उनके पुत्र जदयू से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर सहित परिवार के अन्य लोगों के बीच खुशी का माहौल है. सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुहं मीठा कराते हुए इस खुशी के पल को साझा कर रहे हैं ! 

बधाई देने वालों में विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, पूर्व सांसद सह महिला आयोग की अध्यक्ष अश्वमेघ देवी, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, अनिल कुमार सिंह, काँग्रेस जिलाध्यक्ष अबू तमीम, विधायक डॉ अजय कुमार,जदयू जिलाध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, नगर निगम मेयर अनिता राम, उप मेयर राम बालक सिंह, पूर्व उप मेयर शारिक रहमान लवली, अरमान सदरी, फैज़ुर रहमान फ़ैज़, तारिक रहमान बॉबी,मो0 एबाद, तकी अख्तर, बनारसी ठाकुर,अविनाश कुमार गोनू, राजीव कुमार सिंह, बबन चौधरी, डॉ अमित कुमार मुन्ना, अनस रिजवान, संजय नायक, छेदी लाल भरतिया, शकुन्तला वर्मा, कौशल प्रसाद सिंह, समेत सैकड़ों लोग आधी रात तक कर्पूरीग्राम पहुँच कर सांसद रामनाथ ठाकुर को बधाई देने पहुँच रहे है!

Previous Post Next Post