( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! हिट एंड रन केस में आए नए कानून के विरोध में ट्रक बस चालकों का देशव्यापी हड़ताल जारी है । इस नए कानून के खिलाफ ट्रक बस चालक चक्का जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं । चालकों के हड़ताल के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है । ट्रक बस चालक वाहनों को छोड़ सड़क पर उतरकर इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं ।
जिले में जगह-जगह सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है । सड़कों पर बस ट्रक के साथ ऑटो का परिचालन भी पूरी तरह ठप है । जिससे आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । नए कानून को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे ट्रक बस चालकों का कहना है कि जब तक सरकार इस नए कानून को वापस नहीं लेती है तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा । सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे ज़िला मोटर व्यवसायी संघ के सचिव संजीव कुमार सुमन ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा लगाए गये काले कानून को संगठन स्वीकार नही करेगा, संगठन तो अभी सड़क पर उतरकर इस काले कानून का विरोध कर रहा है अगर केंद्र सरकार ने बिल वापस नही लिया तो आने वाले समय मे सम्पूर्ण भारत का चक्का जाम होगा!