( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर। भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित हिट एंड रन संबंधित अध्यादेश के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा करने के लिए जिला मोटर व्यवसायी संघ द्वारा वाहन स्वामी एवं चालकों की आहुत बैठक विजयोत्सव में बदल गयी। भारत सरकार द्वारा मंगलवार की रात उपरोक्त विधेयक को लागू नहीं करने के घोषणा किए जाने पर बैठक को विजयोत्सव में बदल दी गयी। जिला मोटर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कर्पूरी बस पड़ाव समस्तीपुर में हुई बैठक में सदस्यों ने वाहन चालक एवं वाहन मालिकों के संघर्ष के कारण मिली ऐतिहासिक सफलता के लिए एक दूसरे को बधाई दी तथा उन्हें गुलाल लगाया।
संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि अगर इसी तरह मालिक और चालक एक साथ अपनी किसी भी लड़ाई को लड़ेंगे तो उसमें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। आज उनके संयुक्त संघर्ष का ही परिणाम है की 48 घंटे के आंदोलन में ही भारत सरकार को झुकना पड़ा । संगठन के महासचिव संजीव कुमार सुमन ने कहा कि भारत सरकार अपने घोषणा के अनुरूप निश्चित समय सीमा के भीतर इस विधेयक को वापस नहीं लेती है तो आने वाले दिनों में इससे भी बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। बुधवार प्रातः से ही सभी बस जिले के सभी बस पड़ावों से गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया। वहीं विभिन्न रैक पॉइंट एवं गोदामों से भी ट्रकों ने माल लोडिंग करना प्रारंभ कर दिया। बुधवार को इस बैठक सह बिजयोत्सव कार्यक्रम में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल, महासचिव मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, राजबाला राय, अमरजीत कुमार सिंह, सुनील राय, अशोक राय, मिथिलेश यादव, राम कृष्ण, रिंकू सिंह, रामु राय, मुन्ना सिंह, संजय माथा, विनय सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।