( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! ज़िले के वारिसनगर प्रखंड के सतमलपुर निवासी व ज़िले के वरिष्ठ पत्रकार मो0 नसीम के वालिद जाने माने हरदिल अज़ीज़ हाज़ी मो0 इसहाक़ बुधवार को सुपुर्दे ख़ाक हो गए, वो लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे! उनके मौत की खबर सुनते ही आखिरी दीदार को उनके आवास पर जन सैलाब उमड़ पड़ा!
उनके ज़नाज़े की नमाज़ कारी राशिद इरफानी ने पढ़ाया है! उनके ज़नाज़े की नमाज़ में समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, प्रो0 शाहिद अहमद, हाज़ी शाहिद महमूदपुरी,मुश्ताक अहमद, मो0 इमाम रिज़वी, चांद जौहर, अरमान सदरी, काँग्रेस जिलाध्यक्ष अबू तमीम, खालिद बिन हैदर,डॉ आलमगीर शम्स, जहाँगीर आज़ाद, रज़ीउल इस्लाम रिज्जु, एखलाकुर रहमान शादाब, वसीम राजा, मो0 नसीम,सैयद मंज़रूल जमील, कृष्ण कुमार, बिश्मिल आरिफी, एजाजुल हक नन्हे, हाज़ी एहसानुल हक चुन्ने, सैयद मशरुर हुसैन, हाज़ी मो0 इम्तियाज़ उर्फ भोला, पप्पू खान, अब्दुर रहमान डब्लू, मज़हर आलम मुन्ने, जमशेद रिज़वी, मो0 आमिर, इश्तेयाक अहमद, मो0 चांद,राशिद रज़ा उर्फ मिंटू, डॉ इश्तेयाक, अबू तनवीर, पूर्व मुखिया मो0 शाहिद, नजमुल होदा उर्फ बच्चा बाबू, शम्स तबरेज़, मो0 जावेद, समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे!