समस्तीपुर: गणतंत्र दिवस पर कंबल वितरण व दरिद्र नारायण का महा भोज का आयोजन। Samastipur News

( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! ज़िले के फायरवर्क्स डीलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में जामा मस्जिद के सामने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सदर एसडीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में गरीब गुरबों निसहाय वर्ग के लोगों को सैकड़ों कंबल दिया गया, साथ ही मंदिर परिसर में दरिद्र नारायण का महा भोज का भी आयोजन किया गया! पूछे जाने पर सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि निसहाय वर्गों के बीच एसोसिएशन के द्वारा महा भोज व कंबल वितरण कर ऐतिहासिक कार्य किया गया, उन्होंने बताया कि समाज के समृद्ध लोगों को भी आगे आकर पुनीत कार्य करना चाहिए! 

मौके पर संस्था के अध्यक्ष मो0 इफ्तेखार आलम रिंकू, अशोक गोयनका,नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, प्रताप कुमार सिंह, मो0 तमन्ना खान, पप्पू मस्तान, अनस रिजवान, मुजीबुल खान, गुलाम रसूल, मोतिउर रहमान, मुस्ताक कादरी, कलाम खान, शमीम हैदर खान, इबरार खान,



Previous Post Next Post